Sep 19, 2017

wo hai jag se bemisal free mp3 bhajan hindi lyric

Also See :: Select All time hit Devotional Songs Here
9/19/2017

कोई  कमी नहीं है, दर मैया के जाके देख (लखबीर सिंह लखा ,माँ दुर्गा भजन २०१७ )
 देगी दर्शन तुझको मैया तू सर को झुका के देख !
अगर आजमाना है तो आजमा के देख
पल में भरेगी झोली तू झोली फैला के देख
है जग से बेमिसाल सखी
माँ शेरोवाली कमाल  सखी
फिर तुझे क्या बतलाऊ
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ।
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। तुझे क्या बतलाऊ

जो सच्चे दिल से द्वार मैया के जाता है
वो मुँह माँगा वरदान नसीब से पाता  है
जो सच्चे दिल से द्वार मैया के जाता है
वो मुँह माँगा वरदान जग जननी से पाता  है
फिर रहे न वो कंगाल सखी हो, जाये वो मालामाल सखी
फिर रहे न वो कंगाल सखी हो, जाये वो मालामाल सखी
तुझे क्या बतलाऊ। ..
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ।
मैं तुझे क्या बतलाऊ। ... तुझे क्या बतलाऊ !

माँ पल पल करती अपने भक्त की रखवाली
दुःख रोग हरे एक पल में माँ शेरोवाली
माँ पल पल करती अपने भक्त की रखवाली
दुःख रोग हरे एक पल में माँ शेरोवाली
करे पुरे सभी सवाल सखी
मन से ब्रह्म निकाल सखी
करे पुरे सभी सवाल सखी
 बस मन से ब्रह्म  निकाल  सखी
तुझे क्या बतलाऊ। ..
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ।

माँ भर दे खली गोद  के आँगन भर दे रे
खुशियों के लगा दे ढेर सुहागन कर दे रे !
 वो माँ भर दे खली गोद  के आँगन भर दे रे!!
खुशियों के लगा दे ढेर ,सुहागन कर दे रे
माओ को देती लाल सखी न देती कोई मलाल सखी
माओ को देती लाल सखी न देती कोई मलाल सखी
तुझे क्या बतलाऊ। ..
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ।

वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ।
हर कमी करे माँ अपने प्यारो की 
लम्बी है कहानी मैया के उपकारों की 
 वो हर कमी करे पूरी माँ अपने प्यारो की 
लम्बी है कहानी मैया के उपकारों की 
देती है मुसीबत टाल  सखी 
रहा जाये न सारा हाल सखी 
तुझे क्या बतलाऊ। ...
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ। 

वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ। 
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ। मैं 
 वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे 
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ।  
वो है कितनी दीन दयाल सखी तुझे
क्या बतलाऊ। .. .. क्या बतलाऊ। !!!


Select Bhakti Songs Here and Download
  • Home

  • Krishna Bhajans

  • Shiv Bhajans

  • Bajrangbali Songs

  • Maa Durga Bhajans

  • Ganesha Songs

  • Sri Ram Bhajans

  • Maa Kali Songs

  • Maa Lakshmi Songs


  • Kabir Amritwani

  • Maa Santoshi and Tulsi

  • Desh Bhakti Songs

  • Jain Bhakti Songs

  • Gujarati Bhakti Songs
  • 0 comments:

    Did you like these bhajans ? Write here few lines..

    © 2014-2017 Mbhajan :: Download Free Bhajans Mp3 . The content is copyrighted to Vikas Pandey and may not be reproduced on other websites.
    WP themonic converted by Bloggertheme9.
    TOP^